नई दिल्ली, जनवरी 10 -- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब स्विगी का डिलीवरी पार्टनर चलती ट्रेन से उतरते समय गिर गया। प्रशांति एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18464) केवल 1-2 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकी थी। एक पैसेंजर ने एसी कोच से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी पार्टनर ट्रेन में चढ़कर खाना सौंपने गया, लेकिन जैसे ही पैसेंजर को खाना दिया, ट्रेन चल पड़ी। जल्दबाजी में उतरने की कोशिश में वह बुरी तरह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। इस खतरनाक हादसे का वीडियो इंस्टाग्राम पर बिजय आनंद नाम के यूजर ने शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लाखों बार देखा गया। यह भी पढ़ें- घर के नीचे एक महीने से बैठी थी 'मौत' रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला खतरनाक जानवर यह घटना गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। डिलीवरी पार्टनर के पास ने बाइक ...