लखनऊ, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस की स्थापना के 140 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा कार्यालय प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने पार्टी का झंडा फहराया और पार्टीजनों को स्थापना के मौके पर शपथ भी दिलाई। इस मौके पर कार्यालय पर एक आर्ट पिक्चर गैलरी की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसके माध्यम से उपस्थित कांग्रेसजनों को आजादी के पहले एवं बाद तक हुए कांग्रेस अधिवेशनों एवं उनके उद्देश्यों तथा निर्णयों से अवगत कराया गया। जिसमें कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य उसकी ...