मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्-राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में 15 से 19 दिसम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक हो गया। निदेशक डा.अ.आनंदन के मार्गदर्शन में चला यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण, खगड़िया, बिहार द्वारा प्रायोजित था। कुल 20 किसानों ने 'आधुनिक तरीके से बीज उत्पादन एवं भण्डारण' पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.कल्याण राव ने कहा कि किसानों को अपने हित की जानकारियों से अवगत रहना चाहिए। उन्हें प्रामाणित बीज ही लेना चाहिए तथा खरीद की पक्की रसीद लेनी चाहिए। साथ ही बुवाई के बाद बीज का बैग और टैग सुरक्षित रखना चाहिए। जिससे फसल के नुकसान की स्थिति में उन्हें मुआवजे की भरपाई आसानी से हो सके। उन्होंने नवीनतम...