मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय नायकों के योगदान को स्मरण करना तथा उनके सामाजिक-सांस्कृतिक विचारों को समकालीन संदर्भों में समझना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की, जिन्होंने वर्चुअल माध्यम से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में गांधी परिसर के निदेशक एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़ के डीन प्रो. सुजीत कुमार चौधरी, समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्या डॉ. श्वेता, हिंदी विभाग की डॉ. गरिमा तिवारी और डॉ. अल्पिका त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व...