प्रयागराज, नवम्बर 10 -- भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस में पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की 91वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी बहुमुखी प्रतिभा के धनी और आदर्श राजनीति के सूर्य थे। उनका जीवन समाज के प्रति समर्पित रहा और सहजता-सरलता उनका गहना था। पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने कहा कि पंडितजी ने एक विद्वान विधिवेत्ता और पश्चिम बंगाल एवं बिहार के राज्यपाल के रूप में संवैधानिक नीतियों का आदर्श बनाए रखा। पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व सांसद रमेश द्विवेदी और भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि पंडितजी जनता के सच्चे सेवक रहे और समाज से जुड़े रहे। महापौर गणेश केसरवानी और विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि विधायक, विधानसभा अध्यक्ष औ...