नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बॉलीवुड की कुछ दोस्तियां ऐसी हैं जो सालों से बरकरार हैं। ऐसी ही एक दोस्ती है एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्ट्रेस नेहा धूपिया की। सोहा संग अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया कि अंगद बेदी से उनकी शादी के वक्त सोहा ने उन्हें सलाह दी थी कि आदमियों की ईगो बहुत नाजुक है इसलिए देखना कि तुम क्या बोल रही हो। सोहा ने नेहा को क्या दी थी सलाह द हॉलीवुड रिपोर्टर संग खास बातचीत में नेहा धूपिया ने अपनी और सोहा अली की दोस्ती के बारे में बात की। नेहा ने बताया कि जब उनकी अंगद से शादी हो रही थी तब सोहा ने उनसे कहा था, "याद रखना आदमियों की ईगो बहुत ज्यादा नाजुक होती है। तो देखना कि तुम क्या बोल रही हो।" सोहा को किसने दी थी सलाह इस इंटरव्यू का हिस्सा सोहा अली खान भी थीं। उन्होंने नेहा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें...