साहिबगंज, नवम्बर 30 -- साहिबगंज। भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज नगर की ओर से रविवार को "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" के तहत आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प पत्र एवं हर घर स्वदेशी- घर-घर स्वदेशी स्टिकर का व्यापक वितरण एवं चिपकाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज नगर के विभिन्न बाजारों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, वाहनों और घरों में जाकर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने स्वदेशी के महत्व पर कहा कि "स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग केवल खरीदारी नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का संकल्प है। हर नागरिक को स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए।"इस अभियान का नेतृत्व भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ...