नई दिल्ली, जून 1 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान की नस पर वार किया और सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने दुनिया के कई देशों के सामने मिन्नतें कीं। ताजिकिस्तान में के दुशांबे में हिमनदों पर संयुक्त राष्ट्र के पहले सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिविर्धन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि सबसे पहले पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया था। उसने सीमा पार से आतंक और दहशगर्दी करके इस संधि का उल्लंघन किया है। यूएन के एक वैश्विक प्लैटफॉर्म पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पानी का रोना रोया था। उन्होंने कहा कि भारत पानी को भी हथियार बना रहा है। शहबाज शरीफ की बात का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, पाकिस्तान सिंधु जल संधि का जिक्र करके ...