वाराणसी, मई 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने देश की सीमाओं से लेकर समाज के निचले तबके के व्यक्ति की सुरक्षा को कटघरे में खड़ा किया है। यह भी कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष साथ खड़ा है तब भी सरकार कोई निर्णायक कदम क्यों नहीं उठा पाई है। करोड़ों खर्च कर मंगाए गए राफेल किस दिन काम आएंगे? कटाक्ष किया कि राफेल नींबू मिर्च बांध कर नजर से बचाने के लिए हैं? मैदागिन स्थित पार्टी के रविवार को महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला की जांच आज तक सरकार पूरी नहीं करा पाई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। देश का हर नागरिक घटना के खिलाफ एकजुट है। हम सभी उस व्यक्ति और परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। देश की इस अपूर्णीय क्षति के खिलाफ सरकार कठो...