हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शनिवार को जनता दरबार में एक महिला श्रमिक को आठ माह का वेतन देने के आदेश दिए। कोट-पैंट बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुई मशीन दुर्घटना में कोटाबाग की गीता बिष्ट अपनी उंगलियां गंवा चुकी थीं। उन्हें फैक्ट्री मालिक कई महीनों से मुआवजा और वेतन के लिए दौड़ा रहा था। आयुक्त ने फैक्ट्री मालिक को दी सख्त चेतावनी कमिश्नर ने जनता दरबार में फैक्ट्री मालिक से कहा कि छह अक्तूबर की शाम पांच बजे तक पीड़ित महिला को आठ माह का वेतन दो, वरना जेल जाने को तैयार रहो। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि पीड़िता को कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत मुआवजा भी दिलाया जाए और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। 'अधिकारियों को धमकी मिले तो दर्ज करें रिपोर्...