नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- देश के पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना आज यानी 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर समय रैना ने एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट में दिव्यांगजनों से माफी मांगी है। इस पोस्ट में उन्होंने विपुल गोयल, सोनाली ठक्कर और बलराज घई का नाम भी लिखा है। दरअसल, इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में समय रैना और उनके साथ पैनल में मौजूद लोगों ने दिव्यांगजनों को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिव्यांगजनों से माफी मांगने का आदेश दिया था।बर्थ डे पर समय रैना का खास पोस्ट समय रैना ने इस पोस्ट में लिखा- "आज मेरा जन्मदिन है और आज केवल अपना जन्मदिन मनाने की बजाय मैं मेरे लिए सबसे खास दिन का उपयोग दिव्यांगजनों से माफी मांगने के लिए करना चाहता हूं।"समय रैना ने क्या लिखा समय ...