प्रयागराज, जुलाई 30 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर 'प्रतिबंध साहित्य और प्रेमचन्द' विषय पर बुधवार को संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि आज प्रेमचंद को और ज्यादा पढ़ने की जरूरत है ताकि प्रेमचंद के साहित्य के मूल मर्म उनके राष्ट्रवाद को जान समझ सके। अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रो. संतोष भदौरिया ने रियासत, प्रेस, प्रतिबंध प्रेमचंद का साहित्य और आजादी के सवाल पर तार्किक बातें कहीं। अतिथियों का स्वागत हिंदी विभाग की संयोजिका प्रो. सरोज सिंह, विषय प्रवर्तन प्रो. दीनानाथ, संचालन डॉ. रामानुज यादव जबकि धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो. आभा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अजय प्रक...