नई दिल्ली, मई 14 -- भारत-पाक सीमा पर तनातनी के बाद सीजफायर का ऐलान हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता करने के कई बयान दिए गए, हालांकि भारतीय नेतृत्व इसको नकारता रहा। आज आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं आतिशी ने सीजफायर और अमेरिकी मध्यस्थता द्वारा दी गई कथित व्यापारिक धमकी का मुद्दा फिर उठाया। उन्होंने अपने एक्स पर लिखते हुए पीएम मोदी से सवाल भी पूछे। दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर किए गए ट्वीट में लिखा- आज तीसरी बार अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा की उन्होंने भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। व्यापार रोकने की धमकी से ceasefire करवाया। इसके बाद आतिशी ने पीएम मोदी से एक-एक कर पांच सवाल पूछे। इस ट्वीट के साथ आतिशी ने डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो भी साझा की। यह भी प...