नई दिल्ली, अगस्त 28 -- बॉलीवुड का एक दौर ऐसा था, जब इंडस्ट्री पर कपूर खानदान का राज चलता था। फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान की कई पीढ़ियों ने राज किया। वहीं, अगर बात शम्मी कपूर की करें तो एक वक्त ऐसा था, जब उनकी लोकप्रियता शिखर पर थी। शम्मी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं। लेकिन राजेश खन्ना का के आने के बाद उनके वो फीके पड़ने लगे थे। वक्त के साथ-साथ इंडस्ट्री में लोगों का रवैया कैसे बदलता है, इसके लेकर शम्मी कपूर ने एक्टर आशीष विद्यार्थी को एक सीख दी थी। हाल ही में आशीष ने अपने हालिया इंटरव्यू में शम्मी की दी हुई सीख का जिक्र किया।अचानक हुई शम्मी कपूर से मुलाकात आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आशीष ने खास बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। ऐसे आशीष ने दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर से मिली जि...