मधुबनी, जुलाई 11 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के मौके पर मलिवारा कुटी में 'आचार्य देवो भव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शिष्यों ने अपने आध्यात्मिक गुरु का पदपूजन किया। मठाधीश आचार्य श्रीभरतशरण दासजी महाराज ने समूह में शिष्यों को गुरु की महिमा बतायी। साथ ही उन्हें गुरुमंत्र का जप करने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण सहित बाबा तुलसी, एकलव्य आदि की गुरभक्ति का इतिहास बता कर आचार्य ने शिष्यों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर मठ परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया गया। आनंद मोहन चौधरी, मिथिला बिहारी पाण्डेय, शिवराम बाबा, अवधेश बाबा, नरेश बाबा आदि ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी सहभागिता देकर उसे सफल बनाया। इस मौके पर भारत-नेपाल के सैकड़ों गुरुभक्तों ने गुरु पद पूजन किया।

हिंदी हि...