अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- रानीखेत नगर की खड़ी बाजार, इंदिरा बस्ती, ताड़ीखेत और पिलखोली में रामलीला महोत्सव जारी है। तमाम स्थानों पर रामलीला देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। लोगों में रामलीला को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिलखोली में रामलीला कमेटी चौगांव की रामलीला में रविवार की रात सुग्रीव राम मित्रता और लंका दहन सहित तमाम दृश्यों का मंचन हुआ। 'आगे चले बहुरि रघुराया, रिष्यमूक पर्बत निराया' सहित कई चौपाइयों और दोहों ने लोगों का मन मोह लिया। यहां राम की भूमिका अमित, लक्ष्मण उत्सव नेगी, प्रदीप चंद्र बिष्ट हनुमान, दीपक मेहरा सुग्रीव, सौरभ रावण की भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन समिति के मदन नेगी सहित तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...