अल्मोड़ा, अप्रैल 11 -- सीडीओ दिवेश शाशनी के प्रयासों से आकांक्षी ब्लॉक स्याल्दे के लोग डिजिटल साक्षरता में सशक्त हो रहे हैं। ब्लॉक समन्वयक गोविंद सिंह डसीला ने बताया कि क्रिसल फाउंडेशन के सहयोग से मार्च 2025 में लाल नगरी सहित आठ गांवों में बैंकिंग, डिजिटल सुरक्षा, बचत व बीमा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 158 ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। सीडीओ ने इसकी सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...