नई दिल्ली, जनवरी 4 -- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। अगस्त में मादुरो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा था कि 'आओ मुझे पकड़ो, कायर।' उन्होंने कहा था कि वे मिराफ्लोरेस पैलेस में उनका इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम 50 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया था। अब शनिवार को प्री-डॉन ऑपरेशन में अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने काराकास में उनके आवास पर छापा मारकर मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया। यह कार्रवाई 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' नाम से हुई, जिसमें महीनों की प्लानिंग और निगरानी शामिल थी। ट्रंप ने लाइव फीड पर इसे देखा और पूरी कार्रवाई को टीवी शो जैसा बताया। यह भी पढ़ें- US ने वेनेजुएला में जो किया, अब ताइवान में चीन वही करने जा रहा? इंटरनेट पर च...