प्रयागराज, जुलाई 14 -- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि 'आओ गले मिलें कार्यक्रम के माध्यम से सपा बिगड़े माहौल को सुधार रही है। जार्जटाउन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर देश में समता, समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा को खत्म कर पाखंड और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। स्कूल मर्जर नीति की आलोचना करते सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब लड़ाई 'पाठशाला बनाम मधुशाला की है। भाजपा की सरकार यहां स्कूलों को बंद कर शराब की दुकानें खोल रही है। सरकार की इस नीति के खिलाफ पूरा पीडीए समाज समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट है और इसके खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ाई लड़ रहे हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनाव तक पीडीए ब...