झुंझुनूं, मई 11 -- सुरेंद्र कुमार अमर रहे, सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के बीच एक महिला कांपते हाथों से अपनी सुध-बुध खोती दिखाई देती है। फिर एकाएक हाथ मस्तक से लगाए हुए चीख पड़ती है- 'प्लीज यार उठ जाओ, आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ...' इतना कहते ही आवाज रुंदने लगती है और गला भर्राकर कांपते हुए आवाज निकालना बंद कर देता है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही यह वीडियो झुंझुनूं के शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी का है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र का पार्थिव शरीर जब अंतिम विदाई के लिए घर से ले जाया जाने लगा, तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रो पड़ीं। सुरेंद्र कुमार 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शनिवार तड़के जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। ...