काशीपुर, सितम्बर 30 -- उत्तराखंड के काशीपुर में अल्ली खां चौक पर देर रात बिना अनुमति 'आई लव मोहम्मद' की नारेबाजी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने तीन और बवालियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 33 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। मामला 21 सितंबर की देर शाम का है। पुलिस ने मामले में 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला अल्ली खां इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों को आगे कर "आई लव मोहम्मद" के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला था। इस दौरान माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा। पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ की। यह भी पढ़ें- अब इस राज्य में पहुंचा आई लव मोहम्मद का बवाल, भारी तनाव; लाठीचार्ज, 29 गिरफ्तारहनीफ और दानिश पकड़ से बाहर पूरे ...