काशीपुर, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड में 'आई लव मोहम्मद' वाला विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी के कानपुर से आगाज के बाद उत्तराखंड के काशीपुर में यह बड़ा बवाल बन चुका है। काशीपुर में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद और 500 अज्ञात पर मुकदमा किया है। यूपी, उत्तराखंड के बाद गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों तक भी तनाव फैल रहा है। सवाल उठता है कि 'आई लव मोहम्मद' जैसा नारा क्यों और कैसे विवाद और तनाव की वजह बन गया?कहां से शुरू हुआ विवाद विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई। यहां रावतपुर के सैयद्द नगर मोहल्ले से इस विवाद की शुरुआत सितंबर के पहले सप्ताह में हुई थी जो अब देश के कई हिस्सों में फैल चुकी है।आई लव मोहम्मद का पोस्टर और एक गलतफहमी 'आई लव मोहम्मद' को लेकर तूफान मचा है, लेकिन विवाद के पीछे की असल कहानी कुछ और ही है। मुकदमा 'आई...