उज्जैन, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर से निकली आई लव मोहम्मद की मुहिम के बाद देशभर में अब तक कई प्रदर्शन हो चुके हैं। यह विवाद अब मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले तक पहुंच गया है और इसका असर भी शहर में देखने को मिल रहा है। उज्जैन में इसकी शुरुआत मंगलवार से शुरू हुई,जब एक ईदगाह के पास कब्रिस्तान के गेट पर 'आई लव मोहमद' के पोस्टर बैनर लगाए गए थे। इसके बाद शहर के गरबा पंडालों में आई लव महाकाल के बैनर को दिखाया गया। इसके बाद शहर में बैनर-पोस्टर वॉर शुरू हो गया।'आई लव महाकाल' का पोस्टर लहराया उज्जैन शहर में लगातार आई लव मोहमद के बैनर-पोस्टर शहर के क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठन गरबा पंडालों में आई लव महाकाल के बैनर और पोस्टर गरबा के दौरान मंच पर दिख रहे हैं। आयोजक अपील कर रहे हैं कि गरबा पंडाल में आई लव मोहम्मद बोलने...