काशीपुर, सितम्बर 24 -- रविवार रात काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ला में हुए बवाल और पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद अब प्रशासन और नगर निगम का बुलडोज़र आरोपियों पर गरजने की तैयारी में है। पुलिस की गिरफ्तारी कार्रवाई के साथ-साथ निगम और प्रशासन की टीम आरोपियों के घरों के कागजात खंगाल रही है। अब तक बवाल वाले मोहल्ले में 200 अतिक्रमण गिराए जा चुके हैं और आगे भी ऐक्शन जारी रहेगा।जुलूस से शुरू हुआ बवाल, 500 अज्ञात पर केस रविवार रात बिना अनुमति काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले में निकाले गए 'आई लव मोहम्मद' के नारे और जुलूस के बाद बवाल खत्म नहीं हो रहा है। घटना के अगले दिन से सरकार के आदेश पर नगर निगम और पुलिस टीम ने बवाल वाले मोहल्ले में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन शुरू कर दिया है। इलाके में धारा 163 लागू है। यह भी पढ़ें- 1000 की भीड़, नाबालिग उपद्रवी; ...