नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में 'आई लव मोहम्मद' लिखे के पोस्टर-बैनर के साथ जुलूस निकालने के बाद बुधवार को वाराणसी में भी इसे दोहराया गया। इसका जवाब काशी के साधु संतों ने 'आई लव महादेव' के पोस्टर से दिया। काशी के प्रमुख मठों और मंदिरों पर भी आई लव महादेव के पोस्टर लगाए गए। इससे ठीक पहले वाराणसी के मदनपुरा में आई लव मोहम्मद के बैनर के साथ बुधवार को जुलूस निकाला गया। कई मदरसों और घरों पर भी आई लव मोहम्मद के पोस्टर चिपके मिले तो उन्हें उतरवाया गया। जुलूस को लेकर पुलिस ने चार नामजद एवं 50 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। आई लव मोहम्मद को पोस्टर के साथ जुलूस के जवाब में ही काशी के संतों ने आई लव महादेव का पोस्टर लेकर हुंकार भरी। जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में संतों और अनुयायियों ने आई लव महादेव के ...