बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर), अक्टूबर 3 -- कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों इसको लेकर बरेली में बवाल भी हो गया। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन फिर भी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोई घरों के बाहर पोस्टर चिपका रहा है तो कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। दरअसल बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सफीपुर पट्टी निवासी एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक कह रहा है कि आई लव मोहम्मद के लिए हम गर्दन काट भी सकते हैं एवं कटा भी सकते हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली के एक दरोगा ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली म...