बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। जिले की नगर पुलिस ने 'आई लव मोहम्मद कहकर उकसाने व धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर किया गया यह पोस्ट पुलिस ने स्वयं संज्ञान लिया। प्रकरण में थाने के एसएसआई की तहरीर पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। नगर थाने के एसएसआई कन्हैयालाल मौर्य ने तहरीर देकर बताया है कि इंस्टाग्राम पर एक आईडी से गत 26 सितंबर को एक वीडियो अपलोड किया गया। उनका आरोप है कि इसमें आईडी संचालक जिशान खान ने एक विशेष समुदाय को 'आई लव मोहम्मद कहते हुए उकसाने की बात कही। इस पोस्ट में विशेष समुदाय के 20 करोड़ लोगों का जिक्र करते हुए एक विशेष समुदाय को राज्य के विरूद्ध भड़काने कव अन्य देशवासियों को अलग-थलग करने का षड़यंत्र दिखा। धार्मिक समूहों के ब...