अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- अल्मोड़ा। कांग्रेस के शिष्टमण्डल ने गुरुवार को डीएम से मुलाकात की। कांग्रेस सरकार में बने आईएसबीटी और फूड क्राफ्टिंग इंस्टिट्यूट के अब तक संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई और शीघ्र संचालन की मांग की। गुरुवार को डीएम अंशुल सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि आईएसबीटी और फूड क्राफ्टिंग इंस्टिट्यूट का संचालन लम्बे समय से लंबित है। जबकि निर्माण कार्य कई वर्ष पहले ही पूरा हो चूका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...