रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- सितारगंज। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शिता लाने की मांग की है। सोमवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषक सामग्री के वितरण को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। लाभार्थियों को योजनाओं की पूरी जानकारी न होने के कारण कई लोग पोषक सामग्री से वंचित रह जाते हैं। सतेन्द्र कुमार ने मांग की कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सूचना पट पर योजनाओं और पोषक सामग्री के विवरण को सार्वजनिक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...