वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अर्से बाद असि नदी को पुर्नजीवित करने की कवायद फिर शुरू हो गई है। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शुक्रवार को संबंधित विभाग की बैठक हुई। वीडीए सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार ने असि नदी से सिल्ट निकालने, अतिरिक्त जल के प्रवाह की संभावना तलाशने को कहा। जल निगम, वीडीए, सदर तहसील, नगर निगम, जलकल विभाग को जिम्मेदारियां दी गईं। डीएम ने आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कार्ययोजना पर चर्चा की और इसके अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। वर्चुअल माध्यम से आईआईटी बीएचयू के डॉ. शिशिर गौड़, प्रो. प्रभात कुमार सिंह, प्रो. अनुराग ओझा, प्रो. बाला नायडू ने अब तक हुए कार्यों के तकनीकी पक्ष बताए। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि नदी के जीर्णोद्धार के लिए आईआईटी बीएचयू के सहयोग से क...