नई दिल्ली, जुलाई 6 -- मां एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन और यश राज फिल्म्स के बीच साल 2012 में हुए तनाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उस वक्त वो एक इमोशनल दुविधा से जूझ रही थीं। उन्होंने कहा कि आदित्य चोपड़ा उनके करीबी दोस्त हैं। उनके साथ अजय देवगन के विवाद के चलते वो काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा कि लड़ाइयां हमेशा मुश्किल होती हैं, खासकर जब वो अनसुलझी रह जाएं।काजोल बोलीं- लड़ाइयां हमेशा कठिन होती हैं द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "लड़ाइयां हमेशा कठिन होती हैं, खासकर जब वो कुछ समय तक अनसुलझे रहते हैं।" काजोल मे कहा कि ऐसी स्थितियों में दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहते हैं।कैसा महसूस कर रही थीं काजोल काजोल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "चूंकि मैं दोनों पक्ष...