लातेहार, मई 20 -- लातेहार। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (एनकॉर्ड) समिति की बैठक हुई। डीसी ने वर्तमान में अवैध अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्र में पोस्ते की खेती की सूचना मिलती है तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिनके द्वारा खेती की गई है और जो लोग उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। बैठक में थाना प्रभारियों के अनुपस्थित रहने एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी नहीं जुड़ने पर नाराजगी जताई। डीसी द्वारा सभी थाना प्रभारी,अंचल अधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों को जिला स्तरीय समिति की बैठक एवं अन्य किसी भी बैठक में जिला मुख्यालय में उपस...