नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- 'अलादीन' और 'डक टेल्स' जैसे कार्टून बचपन में हम सभी के फेवरिट रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से ज्यादातर कार्टून शोज के हिंदी गाने बॉलीवुड के कुछ नामचीन प्लेबैक सिंगर्स ने गाए हैं। तो चलिए जानते हैं इन कार्टून शोज और उनके हिंदी टाइटल सॉन्ग के बारे में जिन्हें बॉलीवुड के उन नामचीन सिंगर्स ने गाया है जिनके नाम सुनकर शायद आपको यकीन भी नहीं होगा और आप दोबारा जाकर इन गानों को सुनना चाहेंगे।डेस्कटर की लेबोरेट्री लिस्ट की शुरुआत करते हैं उस दौर के कुछ सबसे मशहूर कार्टून शोज में से एक, 'डेक्सटर की लेबोरेट्री' से। अगर आप भी 90 के दशक में जन्मे बच्चों में हैं तो आपको यह कार्टून जरूर याद होगा। साथ ही आपको याद होगा इसका वो मशहूर गाना ''डेक्सटर की लेबोरेट्री, जहां यह बच्चा सबसे होशियार, पर दीदी इसके एक्सपेरिमेंट करती...