प्रयागराज, जून 14 -- बेली कॉलोनी में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतापगढ़ हथिगहां के दलापुर धीमी निवासी 20 वर्षीय साहिल यादव ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी करने से पहले उसने फतेहपुर निवासी अपने दोस्त तरुण के मोबाइल पर अलविदा का मैसेज भेजा था। छात्र के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है। साहिल यादव पुत्र राम प्रताप यादव 11 जून को बेली कॉलोनी में कमलेश त्रिपाठी के मकान में किराये पर रहने आया था। शनिवार सुबह लगभग सात बजे साहिल का दोस्त तरुण पाल कमरे पर आया। दरवाजा खुला होने से वह अंदर गया तो साहिल फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तरुण ने फोनकर घटना की जानकारी साहिल के भाई को दी। बगल के कमरे में रहने वाले एक छात्र ने मकान मालिक के बे...