नई दिल्ली, अगस्त 21 -- टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी और बेटे के बारे में बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उन्होंने एक निर्णय लिया है और ये उनके लिए सबसे कठिन निर्णय है। अर्जुन ने कहा कि वो एक अलग रास्ता चुन रहे हैं। इस वीडियो को देख कुछ फैंस बहुत ज्यादा परेशान हैं और कुछ का मानना है कि अर्जुन ने ये वीडियो डाला है क्योंकि शायद वो बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने जा रहे हैं।अर्जुन बिजलानी का इमोशनल वीडियो अर्जुन बिजलानी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उनके चेहरे पर गंभीरता नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ उन्होंने दो दिल टूटे इमोजी बनाए हैं। अर्जुन बिजलानी वीडियो में कहते हैं, "जब भी लाइफ में कुछ होता है, मैं हमेशा आप लोगों से शेयर करता हूं और मुझे लगा इस बार भी इतना कुछ हो रह...