प्रयागराज, सितम्बर 6 -- सोरजनी नायडू मार्ग और दयानंद मार्ग से उजाड़े गए फुटपाथी दुकानदारों ने महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी से उनको नए सिरे से बसाने की मांग की। उजाड़े गए दुकानदारों ने शनिवार को नगर निगम में महापौर से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद दुकानदारों ने सरोजनी नायडू मार्ग पर अर्बन बाजार बसाने के पहले उनको जगह देने की मांग की। आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन, हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले महापौर ने कहा कि जिस स्थान से उनको हटाया गया, वहां वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित स्थान पर अब अर्बन बाजार बनाया जा रहा है। महापौर ने दुकानदारों से ज्ञापन लेने और मांगें सुनने के बाद अपर नगर आयुक्त अरविंद राय को मौके पर ही वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया। ट...