नई दिल्ली, जनवरी 3 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'लॉक्ड एंड लोडेड' वाली टिप्पणी पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने कहा कि अगर यूएस ने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया तो क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य अड्डे और फोर्स टारगेट बन जाएंगे। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर गलिबाफ ने ट्रंप के बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर घातक बल का प्रयोग किया तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा। इस बयान पर ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनी के वरिष्ठ सलाहकार भी चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हस्तक्षेप से पूरे क्षेत्र में अराजकता फैल सकती है। यह भी पढ़ें- 'जिहाद करने वाला हूं', US में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाला कौन है? राजधानी तेह...