नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में बढ़ रही तल्खी से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच की दोस्ती की बातों को लेकर विपक्ष अब प्रधानमंत्री पर तंज कस रहा है। इसी बीच पाकिस्तान आर्मी चीफ के दूसरी बार अमेरिका जाने की खबरों ने इस आग को और भड़का दिया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लगातार इस बात को कहते थे कि उनका अमेरिका के साथ एक खास रिश्ता है, लेकिन मौजूदा हालात में वह पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असिम मुनीर अमेरिका के खास हो गए हैं। पहले जून में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खाना खाने अमेरिका गए थे और अब एक बार फिर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।कांग्रेस नेता न...