अल्मोड़ा, जून 9 -- कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों का सोमवार को सम्मान हुआ। इस दौरन जवानों ने परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं व अनुभवों को जाना। कारगिल युद्ध के 26 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा निवासी शहीद लांस नायक हरीश सिंह और सोमेश्वर निवासी शहीद नायक राम सिंह बोरा के परिजनों को सम्मानित किया। भारतीय सेना की टीम से नायब सूबेदार चंदन सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के वीर जांबाजों ने अद्भुद शौर्य का परिचय देते हुए देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। भारतीय सेना सदैव कारगिल के वीर शहीद और उनके परिजनों की ऋणी रहेगी। इस दौरान नायब सूबेदार चंदन सिंह ने बताया कि शहीदों के पराक्रम के किस्से युवाओ को भी बताए जा रह...