नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Karan Johar Post on Dharmendra Death: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बॉलीवुड के हीमैन को याद किया और लिखा कि धरम जी सिर्फ एक थे और एक ही रहेंगे। करण जौहर ने धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत बताया और अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके साथ साम करना उनके लिए हमेशा एक आशीर्वाद रहेगा। करण जौहर ने आखिर ने धरम जी को याद करते हुए लिखा है कि अभी ना जाओ छोड़कर, कि दिल अभी भरा नहीं।'धरम जी एक ही थे और एक ही रहेंगे' करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह एक युग का अंत है। एक बड़ा मेगा स्टार। मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक हीरो का अवतार। जिस पर यकीन ना हो इतना खूबसूरत और स्क्रीन पर सबसे अनूठी-रहस्यमयी मौजूदगी...