नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- बिग बॉस पिछले वीकेंड के वार पर लेखक और एक्टर जीशान कादरी शो से बाहर हो गए थे। जीशान के घर से बाहर आने से उनके फैंस काफी निराश हैं। जीशान के फैंस आशा कर रहे हैं कि जीशान वाइल़्ड कार्ड बनकर घर में जाएंगे। अब जीशान ने वाइल्ड कार्ड बनकर जाने को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि अगर वो वाइल्ड कार्ड बनकर जाएंगे तो वो कैसा खेल खेलेंगे। जीशान ने ये साफ किया कि अगर अब वो घर में जाएंगे तो वो अकेले खेलेंगे।वाइल्ड कार्ड बनकर जाना चाहते हैं जीशान फिल्मीज्ञान से खास बातचीत में जीशान कादरी को बताया गया कि फैंस चाहते हैं कि वो वाइल्ड कार्ड बनकर जाएं। जीशान को कमेंट पढ़कर सुनाया गया जिसमें लिखा था कि जीशान घर में रहना डिजर्व करते हैं, उनको दोबारा भेजो। इस बात पर जीशान ने कहा कि प्लीज दोबारा भेजो, फिंगर क्रॉस्ड।अब घर में गए तो कैसा...