नई दिल्ली, जनवरी 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को US का हिस्सा बनाने की धमकी दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी निंदा हो रही है। स्वायत्त डेनिश क्षेत्र ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस फ्रेडरिक नील्सन ने सोमवार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'अब बहुत हो गया।' ट्रंप ने आर्कटिक में रणनीतिक महत्व के कारण ग्रीनलैंड पर कब्जे की इच्छा जताई है, जिसे वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के बाद और गंभीरता से लिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- US ने कई देशों पर आक्रमण कर नेताओं को सत्ता से हटाया, वेनेजुएला का मामला अलग एयर फोर्स वन विमान से वाशिंगटन जाते हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से हमें ग्रीनलैंड की जरूरत है और डेनमार्क इसे संभाल नहीं पाएगा। अगले दो महीने में हम ग्रीन...