पुणे, अगस्त 19 -- सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण उनकी चुप्पी पर उठ रहे सवाल हैं। पुणे के पाषाण-सुतरवाड़ी क्षेत्र में लगे पोस्टरों ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर अन्ना हजारे से 'जागने' की अपील की है। इन पोस्टरों में अन्ना की सोते हुए तस्वीर के साथ संदेश लिखा है, जिसमें उनसे कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज उठाने को कहा गया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए 88 वर्षीय समाजसेवी ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और युवाओं से आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।क्या है पूरा मामला? पुणे के पाषाण क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ता समीर उत्तरकर के नाम से लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा है, ''अन्ना, अब तो जाग जाओ। कुंभकर्ण भी रावण और लंका के लिए गहरी नींद से जाग उठा था, तो आप भी देश के लिए ऐसा क्यों नहीं करत...