नई दिल्ली, जुलाई 9 -- एजबेस्टन में भारत के इतिहास को लेकर टीम इंडिया को ताना मारने वाले ब्रिटेन के पत्रकार ने अब शुभमन गिल को कुछ भी ऐसा नहीं कहने की कसम खाई है जो उन्हें 'मॉटिवेट' करे। बीबीसी के क्रिकेट जर्नलिस्ट जो विल्सन ने एजबेस्टन टेस्ट से पहले ताना मारने के अंदाज में गिल को उस मैदान में भारत के बहुत ही खराब रिकॉर्ड की याद दिलाई थी। जब भारत ने एजबेस्टन टेस्ट 336 रन से जीत लिया तब भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पूछ लिया कि मेरे पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहे। कहां गए? गिल के सार्वजनिक तौर पर ट्रोल किए जाने के बाद विल्सन ने रेव स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वह अब कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे जो गिल को मॉटिवेट करे। अनुभवी पत्रकार ने कहा कि उनके सवाल ने संभवतः शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट के लिए प्रेरित किया होगा। उन्होंने आगे कहा, 'म...