रांची, फरवरी 1 -- झारखंड सरकार ने 'अबुआ आवास' के तहत किस्तों का समय पर और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के लिए बेनेफिशियरी लेवल जियो टैग ऐप लॉन्च किया है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर विभाग ने यह ऐप तैयार किया है। इसके जरिये आवास निर्माण प्रगति के अनुसार लाभुक खुद अपने निर्माणाधीन आवास का जियो टैग कर सकेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि लाभुकों को आवास देने संबंधित कार्य के दौरान कई बातें सामने आती हैं। इसलिए लाभुकों को समय पर किस्त भुगतान करने संबंधित प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ऐप बनाया गया है। इससे लाभुकों को किस्तों के बंटवारे में होने वाली गड़बड़ियों पर भी रोक लगेगी। ऐप यह सुनिश्चित करेगा कि धनराशि का वितरण तभी किया जाए जब निर्माण कार्य पूरा हो जाए। सरकार ने बय...