कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- सैनी कोतवाली परिसर में मंगलवार को आगमी पर्व नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि शांतिपूर्वक पर्व मनाएंगे। सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने दुर्गा पूजा व नवरात्र पर्व को लेकर जरूरी निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि त्योहार को भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाते हुए हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे। लाउड स्पीकर की आवाज निर्धारित बेस पर ही खोंले, अधिक शोकर की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सीओ ने कहा कि मंदिरों व पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। मां की प्रतिमा पूर्व की भांति उन्हीं स्थानों पर स्थापित की जाए, ज...