वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 11 -- APAAR ID and Birth Certificate: 'वन नेशन वन स्टूडेंट' स्कीम के तहत स्कूलों में स्टूडेंट्स की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी बनवाई जा रही है। स्कूल में सभी प्रमाण पत्र की जांच हो रही है, तो जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ सभी प्रमाण पत्र में एक ही ब्यौरा दर्ज होना अनिवार्य दिख रहा है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है। ऐसे आधार सेवा केन्द्रों पर जब माता-पिता सेवा केन्द्रों पर जा रहे हैं, तो उन्हें बताया जा रहा है कि जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है। ऐसा सुनते ही मां-बाप हैरान रह जा रहे हैं। इसके बाद सही प्रमाण पत्र के लिए नए सिरे से उनकी भागदौड़ शुरू हो जा रही है। पादरी बाजार के दीनानाथ प्रजापति नगर निगम में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर परेशान दिखते हैं। बताते ...