सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। मासिक अपराध समीक्षा बैठक रविवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई। जिसमें एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को हर स्तर पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जाड़े के मौसम में मुस्तादी से रात्रि गश्ती अभियान चलाएं। जाड़े में गृहभेदन आदि की घटनाएं बढ़ाने की संभावना रहती है। ऐसे में उस पर विशेष नजर रखें। खासकर संदिग्ध चरित्र के लोगों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई जाती हैं तो तुरंत उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने थानाबार अपराधिक कांडों की समीक्षा की तथा लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही मामलों के निष्पादन में अनाश्यक विलम्व होने पर कारवाई की चेतावनी दी। एसपी ने गंभ...