वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में कर्नल की बुजुर्ग मां को साइबर जालसाजों ने दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। उन्हें मुंबई के अंधेरी थाने में केस दर्ज होने और जेल भेजने का भय दिखाकर डिजिटल अरेस्ट रखा गया था। पीड़िता ने जानकारी कर्नल बेटे को दी। इसके बाद हजरतगंज में केस दर्ज हुआ। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक सेना में कर्नल शांतनु रस्तोगी की मां विजय लक्ष्मी (76) मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में रहती हैं। विजय लक्ष्मी के मुताबिक तीन जुलाई को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। अंधेरी स्टेशन पर आपके मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज है। दूसरे नंबर से वीडियो काल की गई। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी फंडिंग का आरोप, ससुर- बहू को 5 ...