पटना, अप्रैल 22 -- राजद और कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर भाजपा-जदयू पर बिहार में अपराध और अपराधियों को संरक्षित करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और कांग्रेस के मीडिया प्रमुख राजेश सिंह राठौर ने कहा कि अपराध के मुद्दे पर सरकार में बैठे लोग चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों नेताओं ने राज्य में हुई अपराध की कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्ता द्वारा जब फंसाने और बचाने की कार्रवाई होगी तो अपराध करने वाले का ग्राफ बढ़ेगा ही। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार के गरीबों-शोषितों को जिस मुश्किल और कठिनाइयों के दौर से निकाला था, आज फिर से उसी तरह की व्यवस्था लाने के प्रति टेढ़ी चाल चलने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। राजेश राठौर ने आरोप लगाया कि बिहार में ...